बिहार में गर्मी नें अपना कहर बरपा रहा है, गर्मी को देखते हुए लोग घर से बाहर कम निकल रहे पा रहे हैं। बताते चले की पिछले महीने बिहार में गर्मी की वजह से स्कूल का समय सारणी को बदला गया था। इसी बीच अब एक बार फिर से बिहार में गर्मी के छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दूं कि अभी बिहार में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। जिस वजह से लोग घर में रहने पर मजबूर हैं। इसी के साथ अब गर्मी की छुट्टी के ऐलान की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को इससे राहत मिलेगा।

बिहार में एक बार फिर से स्कूल बंद होने जा रहा है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है, कि बिहार में गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया गया है, जो कि अभी स्कूल 23 मई से लेकर 14 जून तक गर्मी के छुट्टी की वजह से स्कूल बंद रहेगी। बताते चलें की बच्चों को 21 मई से ही स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी।

बिहार में सरकार ने स्कूल के लिए गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी है। यह आदेश सभी सरकारी स्कूल और इसके साथ साथ निजी स्कूल पर लागू रहेगी बताया जा रहा कि 23 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी आपको बता दूं कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही कहा था कि जरूरत पड़ी तो समय पर सभी स्कूल में गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया जाएगा जहां पर एक बार फिर से गर्मी का छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।


