SITAMARHI नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक के निकट एनएच 77 पर स्कॉर्पियो और ट्रक के भिरंत में एक जोरदार टक्कर हुई जिस हादसे में एक की मौत एवं दो घायल बताए जा रहे हैं। गुरुवार रात्रि 9:30 बजे के करीब भूपभैरो कांटा चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत दो गंभीर जख्मी.. जानकारी के अनुसार घायल और मृतक को अस्पताल ले जाया गया है। घायल में से एक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई,जिनका नाम देव नारायण यादव ग्राम लूमा थाना सहारघाट जिला मधुबनी बताया जा रहा है जो स्कार्पियो चालक था , उनका नाम शिव नाथ मुखिया और पीछे 6 साल का बच्चा बैठा हुआ था।बताया जा रहा है कि ड्राइवर और उस बच्चे की हालत गंभीर है और उसे मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।

मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार देव नारायण यादव सीतामढ़ी में अपने रिश्तेदार को पहुंचाने आए हुए थे और वापस अपने घर मधुबनी जा रहे थे। बीच रास्ते में उनके साथ ये हादसा हुआ।घटनास्थल को देखते हुए वहां के ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों और लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियो अपने साइड में था जबकि ट्रक वाले ने उसको ज़ोरदार टक्कर मार के दूसरी ओर फोर लाइन के साइड फेंक दिया। बताया जा रहा है ट्रक सैदपुर का हैं। और ट्रक कि लापरवाही होने के कारण यह हादसा हुआ। आश्चर्य की बात तो यह है कि एक्सीडेंट होने के बाद उनके परिजनों ने बताया कि स्कॉर्पियो से स्पीकर और अन्य सामान लूट लिया गया ।



