मो.जुबैर के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी-सोनबरसा- केबीसी-नैनो पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रकाशक अनिल कुमार ने पटना स्थित अपने कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्त्ता मो कमर अख्तर को उपहार स्वरूप अपने पब्लिकेशन की प्रमुख किताबें भेंट की। मालूम हो कि केबीसी-नैनो पब्लिकेशन प्रतियोगी पुस्तकों के प्रकाशन में अरसे से अग्रणी और विश्वसनीय रहा है। विशेष रूप से बीपीएससी, यूपीएससी, स्टेट पीएससी की तैयारी करने वाले छात्रोंं के बीच इसकी लोकप्रियता काफी अधिक रही है। इसके अलावे यह पब्लिकेशन रेलवे, एसएससी, बैंक, बीएड, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उपयोगी किताबें प्रकाशित करती है।

एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अख्तर को अनिल कुमार ने सामान्य ज्ञान, बिहार समग्र, करेंट अफेयर्स, बीपीएससी 10प्रैक्टिस सेट्स सहित अन्य किताबें भेंट की। अख्तर ने बताया कि अनिल कुमार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को अपनी ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें अक्सर भेंट करते रहते हैं ताकि संसाधन के अभाव में उनकी पढ़ाई में बाधा न हो सके। कुमार एक ‘मिशन’ है- ” अच्छा पढ़े, अच्छा बनें” ताकि गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चें भी सिविल सर्विसेज में कामयाबी हासिल कर सकें। इनके प्रयास के कारण आज सैकड़ों छात्र अधिकारी बनकर अपना नाम रौशन कर रहे हैं।




