PATNA -बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर समेत 17 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जम कर चली. सुबह के छह बजे से ही 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास में सीबीआई टीम पहुंची. मामला आरआरबी गड़बड़ी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. रेड की खबर लगते ही राजद नेता और समर्थक राबड़ी आवास पहुंच गए और सीबीआई के विरोध में जम नारेबाजी की. इसी दौरान राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव का एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि झुकेगा नहीं। धीरे धीरे अब ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है ,तो किसी किसी के लिए सेल्फी प्वाइंट भी ।

राबड़ी आवास के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव सीना ताने खड़े नजर आ रहे हैं.इतना ही नही इस पोस्टर में सीना ताने राजद सुप्रीमों नें सीबीआइ, बीजेपी, जदयू, इडी और पीएमओ को सांकेतिक रूप में लालू यादव को रस्सी के जरिए नीचे गिराने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. बताते चलें की इस तरह का पोस्टर पटना की सड़कों पर पहले भी लग चुका है.

जैसे ही सीबीआई रेड की जानकारी सामने आई तुरंत राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों ने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया. समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव को परेशान किया जा रहा है. तेजस्वी यादव के बढ़ते कद से सरकार डर गई है और फंसाने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार सीबीआई रेड के पीछे लालू पर आरोप है कि यूपीए की सरकार के दौरान साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई थी. आरोप है कि नौकरी देने के बदले में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन लिखवा लिए थे. दायर शिकायत पत्र में कहा गया है कि लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी. इस मामले में जेडीयू नेता ने भी शिकायत दर्ज कराई थी ।www.focusnewsabtak.com



