• Fri. Mar 31st, 2023

मुजफ्फरपुर में चना दाल से लदा ट्रक पलटी : 25 बोरा से अधिक दाल का लूट ।

ByFocus News Ab Tak

May 21, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी गाँव में अनियंत्रित ट्रक पलटी बताते चले की पलटी ट्रक पर चना दाल लदा था। ट्रक पलटने के बाद चालक केबिन में फंस गया। और खलासी कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। खलासी का आरोप है कि 25 बोरा से अधिक चना दाल लूट लिया गया है । घटना की सूचना पाते ही सकरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसी बीच पुलिस को देखकर लोग भाग खड़े हुए। ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। उसे SKMCH में भर्ती कराया गया है।

प्रशिक्षु दरोगा शिव जतन कुमार ने बताया कि दाल लूटने की बात सामने नहीं आयी है। ट्रक के समीप जवानों की तैनाती कर दी है। इसे क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है। ड्राइवर के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

पुलिस पूछताछ में खलासी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चना दाल लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए निकला था। और चालक संजीव कुमार भी वहीं का रहने वाला है। मुजफ्फरपुर शहर में एक ट्रांसपोर्ट में इसे अनलोड करना था। लेकिन, रात में वे लोग रास्ता भूल गए। काफी आगे बढ़ गया इसी दौरान ड्राइवर को नींद आ गयी और ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। और ट्रक के सहचालक नें किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दुर्घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दे दी गयी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed