• Thu. Sep 21st, 2023

तिहार जेल में बंद कुख्यात विकाश उर्फ कालिया को  बिहार लाया गया ।

ByFocus News Ab Tak

May 22, 2022

संजीव सिंह के साथ ब्यूरो रिपोर्ट मुज़फ़्फ़रपुर

       BIHAAR के मोतिहारी में तकरीबन एक सप्ताह  पूर्व ठेकेदार जयप्रकाश की हुई हत्या के तार तिहार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के गैंग से जुड़ा होने की बातें सामने आई है ।  इसको लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस नें कालिया से पूछताछ की तैयारी में है , इसको लेकर अहियापुर पुलिस ने शिवहर के श्री नारायण सिंह के भाई नवल सिंह की हत्या कांड में सीजीएम कोर्ट से प्रोडक्शन का आदेश मांगा गया है कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद उससे दोनों मामले में पूछताछ की तैयारी मुजफ्फरपुर पुलिस ने की है ।  इसमें हत्या कांड मामले में पुलिस कालिया से ये भी  जानेगी की हत्या से पहले ही उसने सोशल साइट के पेज पर जयप्रकाश के फोटो को लाल रंग से गोला क्यों घेर रखा था । इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बुक ब्रो पेज पर ही श्री नारायण सिंह के भाई नवल सिंह को हत्या की धमकी भी दी गई थी और नवल की तस्वीर को भी लाल रंग के गोला से घेर रखा था इसके बाद उसकी हत्या कर गई । मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या के बाद विकास उर्फ कालिया के शूटर को पकड़ने के लिए एमआईटी का भी गठन किया गया है जिसमें शार्प शूटर कटरा के कन्हैया सिंह मुकुल मिश्रा सीतामढ़ी के चंदन खोखा विशाल झा उर्फ राजा अभिषेक रघु बाबुल समेत एक दर्जन अपराधियों का अब तक पुलिस सुराग ढूंढनें में असफल रही है । हालांकि यह सभी शूटर बीते साल अहियापुर में 30 जून को हुई नवल सिंह हत्या के बाद ही चिन्हित किया जा चुका था । बताते चले की सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी के दौरान 28 अगस्त 2018 को उत्तरी बिहार के कुख्यात संतोष झा की हत्या के बाद कमान कालिया ने गैंग का कार्यभार संभाल रखा है ।इधर ठेकेदार जयप्रकाश हत्याकांड में छानबीन की मॉनिटरिंग कर रहे मोतिहारी एस पी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि हत्याकांड के शूटर चिन्हित हो चुके हैं हत्या के लिए बड़ी राशि सूटर को दी गई थी

ठेकेदार हत्याकांड में होगी पूछताछ -जयंतकांत

मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने विकाश उर्फ कालिया को प्रोडक्शन वारंट लेने की पुष्टि की है उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि विकाश झा के सोशल साइट पेज बुक ब्रो पर नवल सिंह को हत्या की धमकी दी गई थी ।छानबीन के दौरान ये भी पाया गया की मोतिहारी के ठेकेदार जय प्रकाश समेत कुछ अन्य लोगों की तस्वीर भी सोशल साइट पर देखी गई थी । हालांकि छानबीन शुरू होने के बाद सोशल साइट ब्लॉक कर दिया गया था ।बताया जाता है कि कालिया के गैंग से जुड़ी एक युवती समेत 12 शार्प शूटर चिन्हित किए गए हैं और सभी की गिरफ्तारी जल्द होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed