सीतामढ़ी -बथनाहा प्रखंड कार्यालय के ई0 किसान भवन के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया । प्रखंड प्रमुख रतन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक का संचालन सीओ गिन्निलाल प्रसाद नें किया ।बैठक में पंचायत वार बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई।बैठक में प्रभावित पंचायतो में नाव की खरीदारी करने ,ऊंचे स्थानों को चिन्हित करने व वैसे स्थानों जहां जल जमाव की समस्या संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की गई।समीक्षा बैठक में अस्पतालों में दवा की उपलब्धता के साथ चिकित्सको की उपस्थिति सर्पदंश ,गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ संबंधी समुचित ब्यबस्था तैयारी रखने का निर्देश दिया गया।बाढ़ के समय आगनबाड़ी सेविका, सहायिका,आशा कार्यकर्ताओं को अपने -अपने पोषक क्षेत्र विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया।

बाढ़ से किसानों को होनेवाली फसल क्षति के संबंध में मुआबजे की प्राप्ति संबंधी जानकारी बीएओ द्वारा दी गई।सहियारा पंचायत के मुखिया के मांग पर पंचायत स्थिति एपीएचसी में पंद्रह दिनों के के अंतर्गत चिकित्सक व एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधियों की मांग पर बाढ़ पूर्व टूटी सड़को के मरम्मत कार्य करने की बात कही गई।मौके पर उप प्रमुख,प्रेमकला सिंह, बीडीओ अजित कुमार प्रसाद,सीडीपीओ कुसुम कुमारी,बीएओ सीताराम पासवान,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0एसपी झा,एमओ जितेंद्र कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष शंभुयादव,मुखिया राजू कुमार सिंह,चंद्रिका पासवान,अनिता देवी,रमेश साह, वीरेंद्रकुमार सिंह,पंसस रामबाबू सिंह,बबलू मंडल ,अंजनी कुमार अप्पू,नारायण निषाद सहित अन्य कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
