• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी बच्चों के लिए आयोजित होने वाले समर कैंप के लिए हुआ केआरपी पी का प्रशिक्षण

ByFocus News Ab Tak

May 24, 2022

सीतामढ़ी, जिले में महादलित, दलित ,अल्पसंख्यक ,अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत स्कूलों में होने वाले गर्मी छुट्टी में आयोजित होने वाले प्रथम संस्था के सहयोग से समर कैंप के लिये मंगलवार को दूसरे चरण में जिले के के आर पी का प्रशिक्षण डुमरा बीआरसी पर सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण का उद्घाटन डीपीओ साक्षरता डॉ अमरेन्द्र पाठक,एस आर पी संजय कुमार मधु, प्रथम के रंजीत कुमार झा व सुरेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण देते डीपीओ डॉ अमरेन्द्र पाठक

इस अवसर पर डीपीओ डॉ अमरेन्द्र पाठक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बच्चों के पढ़ने की दक्षता में काफी कमी आई है। वैसे बच्चे के पढ़ने और गणित एव भाषा की बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रथम संस्था के कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार झा,व जंगबहादुर साहनी ने बताया कि शिक्षा सेवक के सहयोग से इस कैम्प का संचालन 1जून से 30 जून तक किया जायेगा, जिसमे कक्षा 4 से 6 में पढ़ते थे उन्हें डेढ़ ,दो घंटा भाषा एवं गणित की जानकारी गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीके से दी जाएगी। इसके लिए प्रथम संस्था द्वारा विकसित टूल से बच्चो को चिन्हित 29 एवं 30 मई को किया जायेगा। चिन्हित बच्चो का 10- 12 के बैच में वर्ग का संचालन उनके टोले में शिक्षा सेवको द्वारा किया जायेगा ।इसके लिए संबंधित शिक्षण सामग्री ऑनलाइन सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएग। उन्होंने बताया कि समर कैम्प के लिए कार्ययोजना बनाकर सफल बनाने से बच्चो के शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा। मौके पर संजय कुमार,लालबाबू राय, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार,वीरेन्द्र कुमार, शैल देवी,रीता देवी, हेमलता कंचन,मंदाकिनी कुमारी,कल्पना कुमारी,शिक्षा सेवक मनोज कुमार,चंदन बैठा, हरिनारायण राउत समेत सभी केआरपी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed