• Sun. Jun 4th, 2023

उद्योग मंत्री की तत्परता के कारण उद्योगों का बिछ रहा जाल: आशुतोष शंकर

ByFocus News Ab Tak

May 25, 2022

सीतामढ़ी,रिग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक व भाजपा कार्यसमिति सदस्य आशुतोष शंकर सिंह ने कहा है कि उद्योग मंत्री की तत्परता से बिहार में उद्योग धंधों का लगातार विकास हो रहा है। सीतामढ़ी जिले को भी उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की बात कही है। जिले में आकर उद्योग धंधे के विस्तार के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी उन्होंने इसके लिए हर संभव मदद में हाथ बढ़ाने की अपील की है। आशुतोष शंकर सिंह ने कहा कि मंत्री शाहनवाज हुसैन जिस मंत्रालय को संभालते हैं उनका कायाकल्प हो जाता है। बिहार में उद्योग धंधा तेजी से विकास होना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है उद्योग मंत्री चाहते हैं कि सीतामढ़ी जिले में भी इथेनॉल प्लांट स्थापित किया जाए ताकि यहां के लोगों को भी रोजगार का अवसर मिल सके और जिले की प्रगति हो ।

उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री की औद्योगिक नीति की बदौलत ही आज बिहार में तमाम जगहों पर उद्योगों का विस्तार हो रहा है और अब लोग बेखौफ हो उद्योग लगा रहे है अब तक पूरे देश मे 150 इथनॉल प्लांट लगाए जा रहे है जिसमे बिहार में 15 जगहों पर इथनॉल प्लांट लगया जा रहा है,जिसे एक ग्रेन बेस्ड प्लांट चालू हो गया है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। इसमें अधिकांश प्लांट रिग्रीन एक्सेल द्वारा ही लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *