शिवहर—-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गांधीनगर भवन शिवहर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

इस सम्मेलन में जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय ,बंदोबस्त पदाधिकारी अविनाश कुमार, अपर समाहर्ता शंभू शरण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू कुमार, जिला परिषद के सभी सदस्य ,सभी प्रखंड प्रमुख ,मुखिया, जिले के गणमान्य ,व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुक, जिला स्तरीय सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया।


प्रधानमंत्री द्वारा शिमला में भीसी के माध्यम से 13 योजनाओं के संबंध में गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया गया है तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21000 करोड़ से अधिक 11वीं किस्त का हस्तांतरण भी किया है।

डीएम द्वारा बताया गया कि आजादी के 75 वें साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 13 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करना, लाभुकों के जीवन पर न केवल इन योजनाओं को सकारात्मक प्रभाव देखना बल्कि इन योजनाओं को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है के संबंध में फीडबैक प्राप्त करना था। जिससे लोगों को गरिमा पूर्ण जीवन एवं देश को सामाजिक आर्थिक उत्थान की ओर ले जाया जा सके।

डीएम के द्वारा बताया गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य अंतोदय अप्रोच के तहत अब तक योजनाओं से वंचित लोगों को कैसे इसका लाभ दिया जा सके तथा इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभुकों के जीवन को सुगम बनाने में इन योजनाओं की क्या भूमिका रही इस बात का पता लगाना था। लोगों के मन में आजादी के 100वें वर्ष 2047 में कैसे भारत की छवि है का भी पता लगाना था।

इस सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक अजय कुमार सिंह, प्रधान मंत्री आवास योजना मोहम्मद अतीक उर रहमान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुक, लीला कुमारी एवं अनिता कुमारी, पोषण अभियान के सुशीला देवी, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के लाभूक, रामज्ञा आदि द्वारा बताया गया कि किस प्रकार इन योजनाओं को उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
