गौतम कुमार की रिपोर्ट
: कौन कहता की आसमा में सुराग नही होता, एक पत्थर तो दिल से उछालो यारो ………..उक्त कहावत चरितार्थ कर दिखाई है बथनाहा प्रखंड के पुरनहिया गांव निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप झा की पौत्री व रमाकांत झा पुत्री पूजा कुमारी ने बताते चलें की यू.पी.एस.सी के परीक्षा में पहली प्रयास में 82 वा रैंक लाकर जिला ,प्रखंड व सहियारा थाना क्षेत्र का नाम रौशन की है।इसके इस कामयावी गांव परिवार सहित पूरे इलाके में हर्ष व्याप्त है।एक किसान परिवार जन्मे रमाकांत झा दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं।उनकी पत्नी रीता देवी एक कुशल गृहिणी है।पूजा चार बहनो में सबसे छोटी है।

मेडिकल में सफलता पाने पर 25फरवरी 2017 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें किया था पूजा को सम्मानित ।
पूजा 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय दिल्ली में की और पूजा बचपन से पढ़ने में मेधावी थी।इन्होंने स्नातक करने के बाद दंत शल्य चिकित्सा मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से किया।इन्होंने दंत चिकित्सीय कार्य करते हुए कड़ी मेहनत व लग्न से यूपीएससी तैयारी की थी।पूजा की सबसे एक छोटा भाई है जो बैंलूर से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता गुरुजनो एवं बड़ी बहन व दिल्ली की रहने वाली डॉक्टर तन्या को देती है जो हर परिस्थिति हर तरह से साहस देती थी।


