• Thu. Sep 21st, 2023

BIHAR-मुजफ्फरपुर के सकरा में अगवा कर नवविवाहिता से रेप, बिना कपड़ों के फेंका

ByFocus News Ab Tak

Jun 1, 2022

जुही राज की रिपोर्ट

BIHAR के मुजफ्फरपुर के सकरा से एक बड़ी खबर आ रही है की समस्तीपुर से एक नवविवाहिता को अगवा कर नशा खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला को बेहोशी की हालत में बिना कपडो के रात में ही फेंक दिया गया। सकरा थाना क्षेत्र के रामीरामपुर गांव में आम के बगीचे में मंगलवार सुबह वह अचेत मिली। बताया जा रहा है की कुछ ग्रामीण जब सुबह शौच के लिए निकले तब लोगों ने नवविवाहिता को देखा। नवविवाहिता का मायका व ससुराल समस्तीपुर में बताया जा रहा है। उसके जीजा ने अगवा कर दुष्कर्म की आशंका जतायी है।

बगीचे में नवविवाहिता के मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जुट गई। गांव की महिलाओं ने उसे उठाया और एक बथान में ले गई। जहां उसे कपड़े पहनाए गए। इसके बाद उसे सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, पीड़िता एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अर्द्ध बेहोशी की हालत में उसने अपना नाम व पता बताया है। अपने जीजा का पता भी बताया, जो पूसा थाना निवासी है। इस मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि बेहोशी की हालत में एक नवविवाहिता सकरा में बगीचे से मिली है। वह एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पीड़िता को होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जायेगाल। परिजनों से भी संपर्क किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट से हकीकत सामने आएगी । फिलहाल इस मामले की तापशिस की जा रही है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed