• Thu. Sep 21st, 2023

मुज़फ़्फ़रपुर-ब्रह्मपुरा में डॉ अनंत मोहन दास के सपनो को साकार करने के लिए मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना

ByFocus News Ab Tak

Jun 4, 2022

जुही राज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

MUZAFFARPUR- ब्रह्मपुरा में डॉ.ए.एम.दास का जीवन मानवता को समर्पित रहा है।सेवा भाव में उनकी अहम भूमिका रही है।उनकी याद में बना डॉ अनंत मोहन दास मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना भी उन्हीं की प्रेरणा से प्रेरित होकर मानव सेवा के लिए किया गया है।

उक्त बातें शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ.टी.के.झा ने ब्रहमपुरा में मेमोरियल ट्रस्ट का विधिवत शुभारंभ करते हुए कही । मोतिहारी के चर्चित चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि डॉ अनंत मोहन दास एक आदर्श पुरुष थे। उन्होंने अपना जीवन दूसरों को समर्पित कर दिया था।

उन्होंने दर्जनों चिकित्सकों का मार्गदर्शन कर उनको सही रास्ता दिखाया। उनकी याद में बने इस मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से आजीवन सेवा करूगा। साथ ही प्रतिवर्ष दो लेप्रोस्कोपी और दो यूरोलॉजी का ऑपरेशन फ्री करवाएंगे। मौके पर डॉ अनंत मोहन दास मेमोरियल की मुख्य ट्रस्टी डॉ प्रियम्बदा दास ने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से अनंत मोहन दास के सपनों को उड़ान दी जाएगी।जिस मानव सेवा को समर्पित उनका जीवन था उसे आगे बढ़ाया जाएगा।विशेष तौर पर बुजुर्ग वरीय नागरिकों की सेवा इस ट्रस्ट के लिए अहम रहेगी। ब्रह्मलीन डॉ अनंत मोहन दास की पुत्री डॉ सौम्या दास ने कहा कि टेली मेडिसिन के जरिए विदेशों से यह ट्रस्ट मरीजों की सेवा करेगा।ट्रस्ट के द्वारा तत्काल रूप से 5 एवं 10 लीटर का चार-चार कन्सल्टेंटर,दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक स्टेचर, व्हीलचेयर आदि मेडिकल किट उपलब्ध करा दी है

जल्द ही और संसाधन जुटाकर बेहतर तरीके से गरीबों की सेवा की जाएगी।ट्रस्ट का कार्य क्षेत्र फिलहाल मोतीहारी तथा मुजफ्फरपुर रखा गया है।ट्रस्ट अपने कार्यों को लायन्स क्लब के द्वारा भी संचालित करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टी के झा ने की।जबकि अतिथियों का स्वागत प्रख्यात चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन दास ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुख्य ट्रस्टी डॉ प्रियंवदा दस ने किया मौके पर डॉ ए. के. दास ,लाजो केडिया अधिवक्ता गौड़ी शंकर प्रसाद डॉ जलेश्वर प्रसाद डॉ अरुण साह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed