शाम्भव सत्यार्थ के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा स्थित उन्नयन कक्ष में मासिक डिज़िटल पत्रिका “ई-शिक्षा” का लोकार्पण उप विकास आयुक्त श्री विनय कुमार नें किया । पत्रिका का उद्देश्य सीतामढ़ी जिले के विद्यालयों, शिक्षकों एवं छात्रों के विभिन्न गतिविधियों तथा छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर उनका प्रोत्साहन के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। यह पत्रिका स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य प्राप्ति में सहायक साबित होगा।

जून के इस प्रवेशांक में शैक्षणिक आलेख, स्वास्थ्य, एजुकेशनल ऐप, बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा लिखी कविताएं,प्रेरक कहानी, शैक्षिक समाचार आदि का संकलन किया गया है।
इस डिजिटल पत्रिका का प्रकाशन डीसीएलआर श्री ललित कुमार सिंह और शिक्षिका सह लेखिका प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में हुआ है। इसके प्रधान संपादक ललित कुमार सिंह, संपादक तथा ग्राफिक डिजाइनर प्रियंका कुमारी, सह संपादक अभिषेक वर्मा, तकनीक सलाहकार रवि रौशन तथा विधि सलाहकार अखिलेश कुमार झा है।

लोकार्पण के अवसर पर उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि मासिक पत्रिका ई-शिक्षा का प्रकाशन एक चुनौतीपूर्ण व स्वागतयोग्य कदम है जो शिक्षको एवं छात्रों के मध्य एक संवाद पथ का कार्य करेगी। डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि इस पत्रिका का प्रकाशन नियमित रूप से होता रहेगा। पत्रिका के लिए अपने शुभकामना संदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने प्रकाशन से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।
ई-शिक्षा पत्रिका का प्रवेशांक पर्यावरण को समर्पित है, इसलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर इसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह एवं जिले में ट्री-मैन के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार द्वारा तथा ई-शिक्षा टीम के द्वारा वृक्षारोपण से हुआ।

मौके पर ट्री-मैन ने संदेश दिया कि बिना किसी खास दिवस का इंतज़ार किए हुए, हमे वृक्ष लगा अपने पर्यावरण की रक्षा करनी होगी, तभी हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रख पाएंगे।
ई-शिक्षा पत्रिका शिक्षकों एवं छात्रों के बीच विभिन्न सोशल प्लेटफार्म यथा- ह्वाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम ग्रुप आदि पर लिंक के माध्यम से नि: शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे आसानी से मोबाइल और लैपटॉप में खोल कर पढ़ा जा सकेगा। साथ ही ई-शिक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारियों के लिए फेसबुक पेज Digital Empowerment of Teachers & Students Sitamarhi को फाॅलो कर सकते हैं।

साथ ही ई-शिक्षा पत्रिका को अपनी पेंटिंग और रचनाएं eshiksha.sitamarhi@gmail.com पर सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र भेज सकते हैं। हर महीने की 15 तारीख तक प्राप्त होने वाली रचनाओ को पत्रिका में स्थान दिया जाएगा।
विमोचन के अवसर पर श्री ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, पायल कुमारी, वंदना कुमारी, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, रामबाबू ठाकुर,शशि कुमारी , चंदन प्रताप सिंह , लव श्रीवास्तव ,अमर आनंद व अन्य अथितियों ने पत्रिका के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
