ए बिहार! तेरी किस्मत पर पुनः रोना आया
समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में गरीबी और कर्ज़ से तंग आकर एक ब्राह्मण परिवार के 5 सदस्यों ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
ये बताया जा रहा है …पर मुझे क्या मैं तो 500 करोड़ रु खर्च करूँगा जातीय जनगणना पर,
थू है बिहार के सभी राजनैतिक दलों पर जिन्हें अपने राज्य की ऐसी बद्दतर हालत देखकर भी लाज शर्म नहीं आती । और कुर्सी के लिए चमचई की पराकाष्ठा लांघ गए है।

