• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी-लखनदेई जलप्रवाह से जुड़े किसानों के बकाये 1•32 करोड की राशि को शीघ्र भुगतान कराने को लेकर डीएम से वार्ता।

ByFocus News Ab Tak

Jun 8, 2022

रमाशंकर शास्त्री की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति की टीम सोनबरसा के खाप गांव के ब्रह्म स्थान परिसर पहुंचकर ग्रामिणों के साथ बैठक कर जमीन अधिग्रहण संबंधी बकाये राशि की भुगतान व अन्य समस्याओं पर चर्चा की तथा बैठक से जुडे चार सूत्री मांगो को समाहर्ता को सौंपा।जिस पर समाहर्ता ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।


मांगो मे लखनदेई जलप्रवाह में अधिगृहीत भूमि के मुआबजा भुगतान से बंचित 34किसानो को 1करोड32लाख रूपये का शीघ्र भुगतान कराने,उडाही से बने तटबंध के कमजोर बिन्दूओं की शीघ्र मरम्मति,दुलारपुर घाट पर ध्वस्त डायवर्शन के मलवे को साफकर जलप्रवाह के अवरोध को दूर कराना तथा पूरब तरफ तटबंध के बराबर मीट्टी भराई तथा पश्चिम मीट्टी डालकर आबाजाही की वाधा दूर कराने,खाप गांव के किसान मजदूरों की लखनदेई नदी के पश्चिम की जमीन की खेती तथा आवाजाही की वाधा दूर करने हेतू खाप गांव के सामने एक पुल निर्माण कराने क्योंकि नदी पर निर्मित पुल खाप से 2किमी दूर है।


इसी प्रकार नदी के 22 किमी मे बने तटबंध पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतू दोनो ओर मनरेगा से वृक्षारोपण कराने की मांग की गई।
ग्रामीणों की शिकायत थी कि करीब 20किसानो का भूमि अधिग्रहण अधिक कर लिया गया तथा लीज रजिस्ट्रेशन कम जमीन का कर के उसी अनुरूप भुगतान हुआ इसपर कार्यपालक अभियंता से संघर्ष समिति की टीम ने वार्ता की तथा शीघ्र पैमाईश कराकर किसानो की समस्या दूर कराने का आग्रह किया।


बैठक तथा वार्ता में लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के रामशरण अग्रवाल, डा आनन्द किशोर,आशा प्रभात,रामशंकर शास्त्री,जयकिशोर साह ललित,विनोद कापड,रामबाबू साह तथा खाप गांव की बैठक में प्रमुख ग्रामीण रामचन्द्र प्रसाद, कुलदीप महतो, जयकिशुन महतो, रामप्रताप महतो, लालबहादूर कापड,सुनील कापड,लाल मोहन बैठा,पवन बैठा,सरोज मंडल,छोटे कापड, आकाश मंडल,सुभाष बैठा,अंजय ठाकुर,विजय कापड,छोटे महतो, संतोष बैठा,राजू मंडल,बेचू कापड सहितअन्य ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed