सीतामढ़ी. नगर के एस.आर.के गोयनका कॉलेज में छात्रों नें मनमाने ढ़ंग से एससी, एसटी, ओबीसी एवं सामान्य वर्गों के विद्यार्थियों के शुल्क में बढ़ोतरी के विरुद्ध में तालाबंदी कर जम कर प्रदर्शन किया. छात्र नेता सुनील कुमार राम के नेतृत्व हुए तालाबंदी करने वाले छात्रों ने बाद में प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसकी प्रतिलिपि डीएम एवं नगर थानाध्यक्ष को भी भेजी गई. छात्र नेता सुनील समेत अन्य ने बताया कि प्राचार्य के साथ इस संबंध में छात्र प्रतिनिधियों की मौखिक वार्ता हुई थी, बावजूद फीस कम नहीं किया गया, जिससे छात्रों में असंतोष है. अन्य कॉलेजों की फीस गोयनका कॉलेज की तुलना में काफी कम है. इसी को लेकर छात्रों ने जबतक मनमाना फीस कम नहीं किया जाता है, तबतक कॉलेज कॉलेज में तालाबंदी रहेगी और सारा काम-काज ठप रखेंगे. तालाबंदी के दौरान विकास कुमार, नरेश कुमार, सोनू कुमार, सर्वजीत कुमार, सूरज कुमार, मनोज कुमार, अमरनाथ कुमार व संजीव कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्रायें मौजूद थे.




