सीतामढ़ी – राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव के 75 वे जन्म दिवस के अवसर पर पूरे बिहार में जश्न का माहौल है । सीतामढ़ी में भी श्री लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है , आज बाजपट्टी विधायक सह युवा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष मो शफीक खा के नेतृत्व में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर एवं दलित बस्ती में हरि नारायण भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक बाजपट्टी सा युवा जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के संबल, सामाजिक न्याय एवं संप्रदायिक सद्भाव के सबसे बड़े स्तंभ रहे हैं।

यह बात उनके विरोधी भी स्वीकार करते हैं ।आज जिला राजद उनके 75 में जन्मदिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है। जिला राजद अध्यक्ष मो शफीक खा ने कहा कि लालू प्रसाद भारतीय राजनीति के चमकते सितारे हैं। जो समाज के वंचित वर्ग में सबसे लोकप्रिय रहे हैं । इनके जैसा व्यक्तित्व विरले ही धरती पर पैदा होता है।

बिहार ही नहीं देश की राजनीति में उनका मूल योगदान है । जिसे भुलाया नहीं जा सकता । इस मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ओम शरण एवं मो जलालुद्दीन खा प्रदेश युवा सचिव अमर यादव ने कहा कि बहुत मुश्किल से समाज में लालू प्रसाद यादव जैसे दीदावर पैदा लेते हैं ,जो शोषित वर्ग को आवाज ही नहीं दिया बल्कि समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया । लालू प्रसाद यादव के जन्म उत्सव कार्यक्रम में राकेश यादव, दीपक पाल , मुकेश पाल, रणजीत पाल , विभूति मिश्रा , टूल्लू यादव , अजीज खा, शिवम यादव, सद्दाम आलम आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष
मो जलालुद्दीन खा नें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारियां दी ।





