• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी-बथनाहा के मटियार कला पंचायत के पूर्व मुखिया स्व.लक्ष्मण प्रसाद सिंह के तीसरे पुण्यतिथि पर

ByFocus News Ab Tak

Jun 15, 2022

सीतामढ़ी-सदभावना सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बथनाहा प्रखंड अन्तर्गत मटियार कला पंचायत के पूर्व मुखिया स्व लक्ष्मण प्रसाद सिंह के तॄतीय पुण्य तिथि पर वार्ड 7-8 के दलित व अत्यंत पिछड़े वर्गो के बच्चों को कापी और कलम का वितरण किया गया ।शिक्षक प्रमोद गामी व पूर्व वार्ड पार्षद दःखा पासवान के देखरेख 110 बच्चों के बीच कार्यक्रम स्थल पर कापी और कलम का वितरण किया गया ।पूर्व मुखिया स्वः लक्ष्मण प्रसाद सिंह के कार्यकाल सन्–1995 में निर्मित अनुसूचित जाति बैठका, वार्ड न0-8 मे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजमोहन भगत ने किया ।अध्यक्षता करते हुए ब्रजमोहन भगत ने कहा कि पूर्व मुखिया स्व लक्ष्मण बाबू का 22 वर्षों का कार्यकाल पंचायत के लिए यादगार रहेगा ।वे हम लोगों के आदर्श थे।पूर्व मुखिया जी के साथ मुझे राजनिती और पंचायत स्तर पर कार्य करने का 50वर्षों का साथ रहा है ।मटियार कला पंचायत विकास विहीन हुआ करता था परन्तु उन्होंने पंचायत के विकास के लिए सर्वप्रथम लोकसभा के प्रथम सांसद सदस्य स्व ठाकुर युगल किशोर बाबू के निकटतम होने का लाभ सन 1974 में बिजली और डाकघर के रूप में पंचायत को दिलाये।भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री व बिहार के प्रथम महिला विधान सभा सदस्य और गवर्नर स्वः रामदुलारी सिन्हा जी के सानिध्य का लाभ ग्रामवासी को इलाहाबाद बैंक व स्वास्थ्य उपकेन्द्र के रूप में मिला और मटियार का जिला से रोड सम्पर्क हो सका।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक स्वः सूर्यदेव राय जी की निकटता से पंचायत का चौमुखी विकास हुआ ।सबसे दुःखद है कि पूर्व मुखिया स्वः लक्ष्मण सिंह द्वारा निर्मित अनुसूचित जाति बैठका को बने 27 वर्ष हो चुका है जो मरम्मति के इंतजार में है परन्तु अब तक के पंचायत प्रतिनिधियों ने झाँकना भी मुनासिब समझा है। पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा दलित व अत्यंत पिछड़े बच्चों के बीच कापी कलम का वितरण शिक्षा के अंतिम पैदान खरे बच्चों को पठन पाठन के लिए उत्साहित करना है ।प्रधान ट्रस्टी कुमार राजीव सिंह पूर्व मुखिया स्व लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र है और इनके द्वारा किया जा जन कल्याणार्थ कार्य ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।मौके पर प्रधान ट्रस्टी कुमार राजीव सिंह, पूर्व मुखिया विलास महतो,शिक्षक गणेश राम,उप मुखिया भक्ति पासवान, वार्ड सदस्य 2-चंदेश्वर महतो,दुलारचन्द साह,महेश मंडल, पुकार साह,जय मंगल पासवान, राजमंगल पासवान,सीटू मंडल सूरत राय,रामाशीष राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *