ब्यूरो रिपोर्ट
जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी में डॉ रामचंद्र पूर्वे ,पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधान पार्षद ने औचक निरीक्षण कर छात्रावास की स्थिति, बुनियादी सुविधा एवं छात्रों के पठन पाठन का अवलोकन किया।
इस अवसर पर छात्रावास के सभागार में अंतरराष्ट्रीय परंपरागत लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व को जाने वाले कर्पूरी छात्रावास के खिलाड़ी राजू कुमार, अनीश कुमार ,अंकित कुमार एवं नीलांबर कुमार तथा बिहार पुलिस की परीक्षा में चयन होने वाले निक्कू कुमार ,मिथुन कुमार, सत्यजीत कुमार, राम जुलुम कुमार,एवं राज कपूर कुमार ,को माला पहनाकर सम्मानित किया । उन्होंने छात्रों को छात्र एवं छात्रावास जीवन पर विस्तृत मार्गदर्शन कर जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया । छात्रों से प्रत्येक दिन प्रातः काल उठ कर योगा, प्राणायाम, व्यायाम करने तथा अनुशासन में रहते हुए योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने पर बल दिया।

उन्होंने छात्रावास परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा एवं शेड तथा व्यायाम एवं खेलकूद का सामान अपने विधान पार्षद कोष से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर शफी खान, जिला अध्यक्ष, राजद। विनोद बिहारी मंडल, छात्रावास अधीक्षक ,एक फेकन मंडल सामाजिक कार्यकर्ता ,गोविंद दास, धनंजय साहनी, शंभू पंडित ,रामजूलुम मुखिया, सुधीर चौरसिया, दिनेश कापर, विवेक मंडल, अमित भंडारी ,मनीष ठाकुर, शंभू ठाकुर, श्याम नंदन कुमार ,सुशील कुमार, अमृत कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

