• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी में लगभग 590645 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक-डीएम

ByFocus News Ab Tak

Jun 19, 2022

जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुरआत।

सीतामढ़ी-19 जून 2022 से लेकर 23 जून 2022 तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत डूमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया।

उन्होंने ने बताया कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत अनुमानित बच्चों की संख्या 590645 है। जिसमें अनुमानित घरों की संख्या 594706 है। पोलियो पिलाने वाले कुल दलो की संख्या 1474 है एवं पर्यवेक्षकों की कुल संख्या 478 है।डिपो एवं सब डिपो की कुल संख्या 101 हैं। जिनके द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक दल को पल्स पोलियो की दवा उपलब्ध करायीं जाएगी।पल्स पोलियो चक्र की अवधि 19 जून से 23 जून 2022 है । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में सभी प्रखंडो में संध्या ब्रीफिंग जरूर करेगे एवम प्रतिदिन जिला मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजेंगे। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी बच्चा छूटे नही। सीतामढ़ी के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस बार पोलियो टीम द्वारा कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान कर प्रचार-प्रसार करेंगे एवं जो लोग कोरोना टीकाकरण से वंचित हैं उनका सर्वे कर हर घर दस्तक अभियान के तहत कोरोना का टीका लगाना सुनिश्चित करें।

दीप प्रज्वलित करते डीएम

उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ए के झा, डीएमओ डॉ आर के यादव, डीपीएम हेल्थ आशित रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमा, एस एम ओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नरेंद्र, एसएमसी श्री नवीन श्रीवास्तव यूनिसेफ, ए. एन.एम. आदि आदि मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *