• Fri. Mar 24th, 2023

आर पी डब्लू डी एक्ट के तहत सिकल सेल ऐनेमिया दिव्यांगता की सूची मे, ले सरकारी योजनाओ का लाभ- डॉ राजेश सुमन

ByFocus News Ab Tak

Jun 19, 2022

सिकल सेल से पीड़ित दिव्यांग युडीआईडी कार्ड जरूर बनवाये, मिलेगा सरकारी योजनाओ का लाभ- निजु कुमार राम

सीतामढ़ी ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी-डुमरा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा जिले मे दिव्यांगजनो के लिए कार्य कर रही संस्था आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रोमोशन एवं कम्यूनिटी बेस्ड
रेहैबिलिटेशन एवं लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के सहयोग से डुमरा रोड स्थित
दिव्यांगन केंद्र मे विश्व सिकल सेल एनेमिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम का उद्घाटन निजु कुमार राम, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा सह जिला दिव्यांग सशक्तिकरण पदाधिकारी एवं प्रसिद्ध फिजियो थेरेपी चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर किया गया l
मुख्य अतिथि, निजु कुमार राम ने उपस्थित लोगो के बीच सरकार की योजनाओ , यू डी आई डी कार्ड बनाने, पेंशन योजना के साथ आर पी डवलू डी एक्ट मे दिये अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रदान की साथ ही योजनाओ का लाभ लेने को प्रेरित किया l

विज्ञापन


वही डॉ राजेश कुमार सुमन ने सिकल सेल एनीमिया के बारे मे बताते हुए कहा की सिकल सेल ऐनेमिया असामान्य हीमोग्लोबिन (लाल रक्त कोशिकाओं के भीतर ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन) के कारण होने वाली रक्त की एक आनुवंशिक विकार है। असामान्य हीमोग्लोबिन के वजह से लाल रक्त कोशिकाएं सिकल के आकार की हो जाती हैं । यह उनकी ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता और रक्त प्रवाह की मात्रा को कम करता है।
सामान्य लाल रक्त कोशिकाएं जहां 90 से 120 दिन तक जीवित रहती हैं वहीं, सिकल सेल सिर्फ 10 से 20 दिन तक ही जीवित रह पाती हैं। इस कारण शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होने लगती है और व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो जाता है।
डॉ राजेश ने बताया की
बचपन में शिशु को लगने वाले सभी टीकों के अलावा सिकल सेल बीमारी से पीड़ित किशोर बच्चों को न्यूमोकॉकल, फ्लू और मेनिंगोकॉकल का टीका लगवाना चाहिए।

विज्ञापन


फोलिक ऐसिड सप्लिमेंट्स का सेवन करना ताकि शरीर में नई लाल रक्त कोशिकाएं बनती रहें।
खूब सारा पानी पीते रहना चाहिए ताकि दर्द से बचा जा सके और अचानक से तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव होने से बचना चाहिए l
मौके पर यूपीईएस यूनिवर्सिटी से आए सोशल ट्रेनिंग कर रहे इंजिनीयरिंग के छात्र बिनीत भूषण, अमृतान्शू रंजन, स्पेशल एडुकेटर पंकज कुमार, अनिरुद्ध पांडे, बबन कुमार, रंजना, ममता कुमारी, दीपक कुमार, लायंस क्लब सीतामढ़ी यूथ के सदस्य समेत दर्ज़नो गनमान्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *