जुही राज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर :: विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा 20 जून को चक्का जाम करने और दिल्ली मार्च करने का आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रही है।मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने आज सभी बीडीओ,सीओ,एसएचओ सभी डीएसपी ,रेलवे डीएसपी एवं दोनों अनुमंडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कल चक्का जाम को देखते हुए उपद्रव करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।

कोचिंग संस्थानों पर विशेष तौर पर नजर रखने का निर्देश भी दिया है। उन सभी स्थलों को खंगालने का निर्देश दिया गया है जहां पर विधि व्यवस्था का उल्लंघन करने की संभावनाएं है। वैसे सभी तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा विद्यार्थियों को भड़काने या उन्हें दिग्भ्रमित करने की कोशिश करते हुए माहौल को बिगाड़ने का कार्य किए जाने की संभावना है। रेलवे स्टेशनों एवं जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी एजेंसियों यथा- रेलवे, टोल प्लाजा, पोस्ट ऑफिस ,बैंक ,बस स्टॉप पर लगातार वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया। सभी सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे। कोचिंग संस्थानों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी।


मुजफ्फरपुर में खुला नियंत्रण कक्ष
जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा पल-पल की गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
(0621-2216275,2212377)
कडी नजर रखी जाएगी।
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरा, सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर दोषियों की पहचान कर चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया तथा फेसबुक टि्वटर ,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्रा इत्यादि पर विशेष नजर रखें।

व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनलों के माध्यम से भ्रामक ,मिथ्या और हिंसक मैसेज, फोटो, वीडियो पोस्ट, करने वाले तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वाले सलाखों के पीछे रहेंगे ।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एसएचओ, सभी डीएसपी को विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।
प्रशासन की अपील
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि अफवाहों एवं अपुष्ट सूचनाओं पर ध्यान ना दें। सोशल मीडिया यथा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि पर किसी भी तरह के तथ्यहीन,हिंसक, भ्रामक मैसेज, फोटो, वीडियो को शेयर /कमेंट ना करें ।एक अच्छे नागरिक के तौर पर कानून का पालन करें। प्रजातांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखें। सरकारी संपत्ति आप ही की संपत्ति है।इसे नुकसान न पहुंचाएं।रेलवे यातायात को बाधित ना करें।

