शाम्भव सत्यार्थ की रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर भाजपा सीतामढ़ी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक पंकज तिवारी की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन गायत्री विवाह भवन रिंग रोड सीतामढ़ी में किया।योग गुरु के रूप में अनिल मित्र शास्त्री जी ने योगाभ्यास कराया।प्राणायाम, अनुलोम विलोम,कपालभाति,त्राटक,के साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया।योग गुरु ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व योग दिवस मना रहा है।स्वस्थ रहने की विधा योग है।नियमित अभ्यास और निरन्तर रहे तो योग के फायदे महसूस किया जा सकता है।योग आत्मा से परमात्मा को जोड़ने का माध्यम है।योगाभ्यास से तन और मन दोनों शुद्ध हो जाते है।ध्यान एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि योग से होता है।

भाजपा जिला पदाधिकारी के साथ टैलेंट एकेडमी के छात्रों एवं छात्राओं ने योगाभ्यास किया।प्रदेश कार्यसमिति प्रोफेसर उमेश चन्द्र झा,उपाध्यक्ष दिकर पंडित, संजीव चौधरी,शिवशंकर प्रसाद,जिलामहामंत्री अरुण गोप,आशुतोष कुशवाहा, मंत्री चुनचुन सिंह, मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार,आईटी सह संयोजक उमेश गिरी,युबा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस तिवारी,टैलेंट अकादमी के निदेशक उमेश यादव सहित बच्चों ने योगाभ्यास किया।

