• Thu. Sep 21st, 2023

आरोग्या द्वारा संचालित दिव्यांगन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों ने भी किया योगाभ्यास

ByFocus News Ab Tak

Jun 21, 2022

योगा मानवता के लिए सही तरह से जीने का विज्ञान है ,दैनिक जीवन में शामिल करे -डॉ राजेश सुमन

रिपोर्ट-जुही राज के साथ शुशील कुमार

सीतामढ़ी-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता मे कार्य कर रही संस्था आरोग्या फाउंडेशन के तत्त्वावधान मे डुमरा रोड स्थित दिव्यांगन केंद्र पर केंद्र मे कार्य कर रहे
प्रोफेशनल , केयर गिवर, उपस्थित सेरेब्रल पाल्सी और मानसिक मंदता से प्रभावित बच्चें व उनके अभिभावकों के बीच योगाभ्यास किया गया.


केंद्र के संचालक सह फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन ने बताया की इस बार का थीम “मानवता के लिए योग” है। जिस तरह कोरोना महामारी में योग का अभ्यास महामारी को मात दिया, इससे यह साबित होता है की मानवता के लिए योग एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें योग को अपने जीवन में अनिवार्यतापूर्ण प्रतिबद्ध करने की जरुरत है।

डॉ राजेश ने बताया की योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और इस लिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए।
आरोग्या के योग बिशेषज्ञ डॉक्टर सुधांशु शेखर ने बताया की योगा हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक, आदि सभी पहलुओं पर काम करता है, उन्होंने अपने सभी दिव्यांग बच्चो के माता पिता से अनुरोध किया की अपने बच्चों को प्रति दिन बताये तरीके से योग अवश्य कराये.

योगभ्यास करने मे आरोग्या के योग बिशेषज्ञ डॉ सुधांशु शेखर,डॉ राजेश सुमन के साथ आरोग्या के कार्यक्रम प्रभारी राहुल रंजन, मधुरिमा रानी, पंकज कुमार,केयर गिवर रंजना, बबन कुमार, नरेश मिश्रा, सोशल ट्रेनिंग ले रहे इंजिनीयरिंग के छात्र विनीत भूषण, अमृतान्शू रंजन, अनिरुद्ध पांडे,आर्जव समेत दर्ज़नो उपस्थित थेl

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed