
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के पूर्व उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजें ईमेल संदेश में कहा है कि बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए.जो व्यक्ति मंत्री परिषद् की मर्यादाओं और डिकोरम का पालन करने में अक्षम हो, उसे मंत्रिमंडल में नहीं रहना चाहिए, ना रखा जाना चाहिए.
जद यू नेता श्री सिंह ने कहा है कि हाल के दिनों में घटक दलों के बीच संगठन के स्तर पर चल रहे कुछ मतांतर और बयानबाजी के दौरान बिहार सरकार के मंत्री परिषद में शामिल घटक दल के मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि जदयू अपना रास्ता अलग अख्तियार कर ले, यह सीधे तौर पर सीमा और मर्यादा का उलंघन है. अगर उनको अपने दल की तरफदारी करनी ही है, तो उन्हें मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देकर संगठन की ओर से अपनी बात करनी चाहिए. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध किया है कि आप के नेतृत्व में बिहार सुशासन की राह पर चलकर विकास की जो गति पकड़ी है, उसे मंत्रिमंडल में बैठकर ये लोग धुमिल करना चाहते हैं, इसलिए इन्हें मंत्री परिषद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.