• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी -डा प्रवीण के सौजन्य से मदरसा हुसैनिया, भैरो कोठी में चिकित्सा शिविर का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Jun 22, 2022

292 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण

कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी – नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीतामढ़ी के प्रबंध निदेशक डा प्रवीण कुमार के सौजन्य से मदरसा हुसैनिया, भूप भौरों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बरियारपुर, बसवरिया सहित अन्य स्थानों पर पिछले दिनों डा प्रवीण कैंप लगा निःशुल्क जांच किया जा रहा है, वहीं जांचोपरांत निःशुल्क दवा दी जा रही है। भूप भौरों कैंप में प्रख्यात सर्जन डा प्रवीण कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ अर्जुन कुमार एवं जेनरल फिजिशयन डा मो ऐहतराम हुसैन द्वारा 292 मरीजों का स्वास्थ्य जांच की गई। जांचोपरांत नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

शिविर में काफी संख्या में पुरूष, महिला एवं बच्चे जांच कराने आए। डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, कमर दर्द, बुखार, सर्दी, एवं पेट से सम्बन्धित मरीज एवं बच्चे को जांचोपरांत ईलाज कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। डा प्रवीण ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का विभिन्न स्थानों पर लगातार जारी है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। हमारी कोशिश है कि गरीब एवं वंचित वर्ग जो फीस देकर डाक्टर से जांच कराने में असमर्थ है, वैसे लोगों का बेहतर जांच शिविर के माध्यम से हो सके।

आमजनों से अपील है कि शिविर में अधिक से अधिक आयें एवं अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करायें।रवि रंजन, सचिन कुमार, रमेंद्र कुमार, संतोष झा, ललन कुमार, पिंकी कुमारी, तेजू झा, रूपेश झा सहित अन्य ने चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *