BIHAAR शिवहर के तरियानी में 60 वर्षीय महिला से दुष्कर्म मामले में शिवहर पुलिस एस.के.एम.सी.एच मुजफ्फरपुर पहुंचकर पीड़िता से बयान दर्ज कर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। बुधवार की रात शिवहर के महिला थाने की पुलिस एसकेएमसीएच पहुंचकर पीड़ित महिला से बात की। इस संबंध ने पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की। शिवहर की महिला थाना प्रभारी शशिप्रभा मनी ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ की गई है। वह अभी स्पष्ट रूप से बोल नहीं पा रही है। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसका आवाज दबा हुआ है। अभी चिकित्सकों के देख रेख में इलाज जारी है। उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है। वही पीड़िता के बहू से आवेदन लिया गया है।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ बीएस झा को भी आवेदन देकर पीड़िता का इलाज व इंजरी रिपोर्ट देने की मांग की गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शिवहर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस ने बताया की एफआईआर दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। बतादे कि 19 जून की सुबह 80वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोस के भरत झा नामक एक अधेड़ व्यक्ति ने हाथ- पैर बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद बेहोशी हालत में पीड़िता को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। मंगलवार को होश आने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। बतादें कि महिला के साथ दुष्कर्म के समय उसके शरीर पर जगह-जगह दांत से जख्म दिया गया था। वही उसकी जुबान बंद करने के लिए जीभ काटने का भी प्रयास किया गया था।


