• Thu. Sep 21st, 2023

डॉक्टर पर अपराधियों ने नीचे से चलाई गोली, मुजौलिया में चिकित्सक के आवास पर सुबह हुई वारदात

ByFocus News Ab Tak

Jun 24, 2022
  • कमर अख्तर के साथ संजीव सिंह की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-सोनबरसा – प्रखंड के मुजौलिया बाजार टोले रामनगर में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने एक डाक्टर के ऊपर गोली चला कर सनसनी फैला दी। डा दिलीप कुमार गुप्ता इस घटना में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है। सूचना पर बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।

पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए। बेला थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल सोनबरसा थाना क्षेत्र में आता है। इसलिए सोनबरसा पुलिस को सूचना दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 5:00 बजे दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने क्लीनिक के सामने बाइक रोकी और चिकित्सक दिलीप कुमार गुप्ता को आवाज दी। आवाज सुनकर चिकित्सक पहली मंजिल पर बालकनी में आए। नीचे से अपराधियों में से एक ने कहा कि उसके पैर में दर्द है चेक कर दवा दे दें। चिकित्सक ने कहा कि अभी दवा दुकान व क्लीनिक बंद है। आप आगे जाकर किसी और से दवा ले लें। यह कह कर चिकित्सक वापस अपने कमरे में जाने के लिए मुड़े। इसी बीच अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। 2 गोलियां चलाई, लेकिन दोनों ही दीवार में जाकर टकराई और चिकित्सक बाल-बाल बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed