रमाशंकर शास्त्री के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
दरभंगा-लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल सीतामढ़ी के निवर्तमान डीएम व लखनदेई उद्धार में अहम भूमिका निभाने वाले दरभंगा के वर्तमान डीएम राजीव रौशन से उनके कक्ष में मिल कर लखनदेई उद्धार में उनके निर्णायक योगदान के लिए हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की। समिति की ओर से उनको आदर भाव से फूलों का गुलदस्ता और अंग वस्त्र प्रदान किया गया। श्री राजीव रौशन ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि “लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति ने ऐतिहासिक योगदान दिया है। सीतामढ़ी मेरे लिए घर की तरह है। लखनदेई के हर समाचार पर मेरा नजर रहती थी। लखनदेई के जल प्रवाह पर सीतामढ़ी के नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूँ।”
इस अवसर पर चन्द्रधारी संग्रहालय व लक्ष्मेश्वर सिंह संग्रहालय के प्रभारी डॉ शिवकुमार मिश्रा की उपस्थिति विशिष्ट रही। श्री राजीव रौशन जी से बिहार की विरासत पर सार्थक विमर्श हुआ।समिति ने श्री राजीव रौशन जी को सीतामढ़ी में आकर पुनः जीवंत लखनदेई को देखने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
समिति के प्रतिनिधिमंडल में सुश्री आशा प्रभात, रामशंकर शास्त्री, विनोद कापड़ व राम शरण अग्रवाल शामिल थे।

सीतामढ़ी : लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा से मिल कर लखनदेई लिंक चैनल निर्माण के लिए भूमि देने वालों किसानों के लम्बित भुगतान के लिए जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ 32 रुपये का आवंटन दिलाने के लिए आवश्यक पत्र लिखने का आग्रह किया।साथ ही दुलारपुर घाट पर पुल के पश्चिम बने अस्थायी डायवर्सन को हटा कर लिंक चैनल सुगम जल प्रवाह सुनिश्चित कराने का आग्रह किया था।उक्त बेकार पड़े डायवर्सन के कारण पंचायत भवन परिसर जल जमाव होने की संभावना है।



