संजीव सिंह के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी: सेना बहाली में लागू अग्निपथ योजना के खिलाफ और देश के युवाओं के समर्थन में परिहार विधानसभा क्षेत्र के परिहार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिहार प्रखंड अध्यक्ष एमआई आदिल ने किया। गांधी टोपी और काली पट्टी बांधे कांग्रेस कार्यकर्ता अग्निपथ योजना को अविलंब रद्द करने की मांग कर रहे थे।

सत्याग्रह में शामिल प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक अमानुल्लाह खान ने कहा कि अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ धोखा है। सिर्फ चार साल के लिए सेना में भर्ती की यह योजना राष्ट्रहित में नहीं है। इसके तहत भर्ती होने सैनिकों को रैंक, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं और बीमा योजना से भी वंचित कर दिया गया है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी छात्रों एव देशहित में इसे अविलंब रद्द करने की मांग करती है।युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि सेना में ठेका पर भर्ती के खिलाफ देश के करोड़ों नौजवान गुस्से में हैं। हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देना तो दूर मोदी सरकार ने सैनिकों की पूर्णकालिक भर्ती में भी कटौती कर दिया है। कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ मजबूती से खड़ी और अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक विरोध जारी रखेगी।

प्रखंड अध्यक्ष एमआई आदिल ने युवाओं को देश का सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को रद्द करते हुए पूर्णकालिक भर्ती वाली प्रणाली तुरंत लागू किया जाना चाहिए।सत्याग्रह कार्यक्रम में सोहराब आलम उर्फ चांद बाबू, मो. बदरे आलम, डॉ. सीपी ठाकुर, चंद्र कुमार यादव, मो. अबुल हसन, मो. नसीरूल हक, अब्दुल गफूर अंसारी, सुचिंद्र मिश्र, अजहरुद्दीन अंसारी, राम नरेश यादव, जियाउल मुस्तफा, जफर अंसारी, इस्लाम अंसारी, संजय सिंह, अब्दुल जब्बार, संतोष कुमार, मो.मुर्तुजा, मनोज राय, अब्दुल गफूर अंसारी, हबीब अंसारी ,विजय कुशवाहा, राजीव कुमार कुशवाहा, मुश्ताक सरवर, मो. हबीब, मो.अजहर, नरगिस खातून, रहीमा खातून, मिना कुमारी, संगीता देवी, सनोबर खातून, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।




