संजीव सिंह के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर:-मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के (मुजफ्फरपुर के चन्द्रशेखर भवन मेआयोजित)25-26जून के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में सीतामढी के प्रो आनन्द किशोर प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल एवं अधिवक्ता मो शेराज अहमद कार्यसमिति सदस्य बनाये गये।अभी तक प्रो आनन्द किशोर कार्यकारी अध्यक्ष थे।प्रो किशोर के साथ महासचिव शरफराज सहित पूरी कार्यसमिति 25जून को पदभार ग्रहण किया।

सम्मेलन का उद्घाटन पीयूसीएल के पूर्व राष्ट्रीयअध्यक्ष तथा प्रशिद्ध मानवाधिकार चिंतक प्रो प्रभाकर सिन्हा ने किया तथा देश में मानवाधिकार पर गहराते संकट पर एकजुटता की अपील की।अध्यक्षीय भाषण में प्रो आनन्द किशोर ने कहा कि देश में संवैधानिक तथा मानवाधिकार संस्थाओ को कमजोर कर अघोषित आपातकाल ला दिया गया है।महासचिव सरफराज ने संगठनात्मक रिपोर्ट पेश की जिसपर दर्जनो प्रतिनिधियों ने चर्चा की।
सम्मेलन में जनतांत्रिक अधिकारो, नागरिक स्वतंत्रता मानवाधिकार पर बढते हमले,काले कानून केखिलाफ, महिला उत्पीड़न,सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबो को उजाड़ने की अन्याय पूर्ण नीति,बढती साम्प्रदायिकता,शिक्षा स्वास्थ्य तथा भादवि की धारा 353को जमानती बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।

सांप्रदायिकता,अंधराष्ट्रवाद तथा मानवाधिकार पर पड़नेवाले कुप्रभाव पर सेमिनार आयोजित किया गया।विभिन्न जिलों से आये पीयूसीएल डेलीगेट के अतिरिक्त राज्य के जनपक्षीय संगठनो के प्रमुख साथियों ने भी सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया।




