भारत माता सरस्वती माता की वंदना के साथ दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत
शाम्भव सत्यार्थ के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
Sitmarhi -एकल अभियान वार्षिकोत्सव का आयोजन मिथिला पार्टी पैलेस सुरसंड के सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया ।एकल अभियान सीतामढ़ी के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित की गई। भारत माता सरस्वती माता की वंदना के साथ दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केंद्रीय कार्यकारिणी के महामंत्री एवं केंद्रीय अभियान प्रमुख माधवेंद्र सिंह ने कहा हमें भारत माता के आंसू को पोंछने हैं। एकल के सेवाव्रतीऔर कार्यकर्ता राष्ट्र की सेवा , स्वावलंबन के आधार पर करते हैं।

एकल शिक्षा के माध्यम से वैसे गांव में ज्ञान का दीप जलाते हैं जहां सरकारी विद्यालय की दूरी है। स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार एकल अभियान कर रहा है। शिक्षा स्वावलंबन ग्राम सशक्तिकरण संस्कार शिक्षा के माध्यम से गांव को सशक्त और मजबूत करने की तैयारी है ।संपूर्ण भारत में एक लाख से अधिक विद्यालय का सफल संचालन किया जा रहा है ।
भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसी आवाज को सुनते हैं तो मन दुखी हो जाता है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।आपसी एकजुटता से डटकर सामना करने की भी जरूरत है।
एकल अभियान द्वारा बच्चों में राष्ट्रभक्ति राष्ट्रप्रेम राष्ट्र सेवा जगाकर राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाया जाता है। एकल अभियान योग प्राणायाम एवं आध्यात्मिक ज्ञान के द्वारा बच्चों को समग्र रूप से विकसित करता है ।

देश को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न प्रांतों में अपनी योजना के द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य कर रहा है। सुरक्षित देश में ही हम सब की सुरक्षा हो पाएगी इसके लिए आपसी एकजुटता की जरूरत है। देश की एकता अखंडता और संप्रभुता अक्षुण रहे इसके लिए हम सभी को एक होने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि सीमा सशस्त्र बल के इंस्पेक्टर विजय कुल्लू ने कहा जो गुरु आचार्य जीवन में अक्षर ज्ञान देकर संस्कार शिक्षा देकर हमें महान बनाते हैं वह सबसे ज्यादा आदर के योग्य है ।शिक्षा देने वाले शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के निर्माता है ।इसलिए एकल विद्यालय और एकल अभियान की संस्कार शिक्षा एवं अक्षर ज्ञान शिक्षा के सभी कार्यकर्ता को इस काम के लिए बहुत-बहुत आभार। देश प्रेम देश भक्ति और राष्ट्र सुरक्षा की भावना को बनाने का काम एकल विद्यालय एकल अभियान कर रही है इस बात से बहुत प्रसन्नता है ।
वरिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध सर्जन मिथिला भाग के संरक्षक डॉ पी आर सुल्तानिया ने कहा एकल अभियान और एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा स्वावलंबन एवं राष्ट्रप्रेम सीखलाया जाता है ।बच्चे और बच्चियों को सिलाई कटाई पेंटिंग प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम एकल अभियान करती है ।

एकल संपूर्ण भारत वर्ष में अपनी कार्य पद्धति से राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम का अलख जगा रही है और शिक्षा को अपना मूल मंत्र मानकर स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार कर रही है ।
कार्यक्रम का संचालन बिहार संवाद युवा प्रमुख आग्नेय
कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन अंचल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने किया ।
एकल विद्यालय संचालन के लिए ऊँचालिस दाताओं ने एक वर्ष के लिए विद्यालय को गोद लेकर स्वावलंबी बनाया।एकल वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आचार्य नेहा कुमारी, निधि झा, रीता देवी ,शोभा कुमारी, प्रमोद पासवान, अमृता देवी एवं बेचन शाह के नेतृत्व में एकल विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमा दिया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अमरेंद्र नारायण मिश्र प्रभाग सचिव ,कामेश्वर शर्मा केंद्रीय अर्थ विभाग प्रमुख ,विजय राय सचिव मिथिला भाग ,पवन कुमार राय प्रभाग प्रमुख पूर्वी , अरुण शर्मा अध्यक्ष मिथिला भाग का स्वागत अंग वस्त्र और जानकी उद्भव झांकी देकर आयोजन समिति ने किया ।
विशेष सहयोग के लिए सत्येंद्र कुमार संभाग प्रमुख, पहलाद कुमार कार्यक्रम संयोजक ,उमाशंकर कुमार कोषाध्यक्ष,विभीषणझा सहसंयोजक ,वैद्यनाथ कुमार, डॉ रविंद्र पंजियार, भामनी भूषण मिश्र हरि कथा योजना प्रमुख ,अभियान प्रमुख कपिंद्र राउत, मुंशी लाल यादव, रामाधार कुमार, प्रमोद कुमार एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य और अखिल भारतीय संत समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भूषण दास जी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



