• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी-डॉक्टर्स डे पर नामचीन चिकित्सकों को युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Jul 1, 2022

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी- डॉक्टर्स डे के मौके पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने शहर के नामचीन चिकित्सकों को उनके क्लिनिक में मिल शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं ब्रह्मकुमारी संस्था की सक्रिय समाजसेविका डॉ. रेणु चटर्जी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण चौधरी, दंत चिकित्सक एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजनकर्ता डेंटल स्टूडियो के संचालक डॉ. आदिश खान, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार महतो और घुटना प्रत्यारोपण के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अवधेश कुमार का उनके क्लिनिक में युवा कांग्रेस द्वारा सम्मान किया गया और डॉक्टर्स डे की बधाई दी गई।

विशिष्ट चिकित्सकों का मान सम्मान करते हुए जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि उच्च स्तरीय चिकित्सीय एवं पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें युवा कांग्रेस की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी ये चिकित्सक जिलावासियों की सेवा करते रहेंगे।

मौके पर रेड क्रॉस के लाइफ मेंबर प्रमोद नील, समाजसेवी तौकीर अनवर, यूथ कांग्रेस के महासचिव मुश्ताक सरवर, अनिल कुमार सिंह, राहुल रमेश गुप्ता, अनिरुद्ध यादव, रंजीत कुमार गुप्ता, हसनैन आलम, संजय सिंह, वैदेही शरण यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *