जुही राज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढी-चिकित्सक दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय एच एम टी हास्पीटल परिसर में लायन्स क्लब ऑफ सीतामढी ऐमन महानगर द्वारा आयोजित एक समारोह में जिले के छह चिकित्सकों को सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र और गिफ्ट्स प्रदान किया।क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व पत्रकार राम शंकर शास्त्री ने कहा डा विधान चन्द्र राय के जन्मोत्सव पर यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है कि वे न केवल चिकित्सक के रूप पीड़ित मानता की सेवा की सेवा की।बल्कि इसलिए उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल गरीबी जन्य बिमारियों का सिर्फ इलाज ही नहीं किया,उसे जड़ से खत्म करने के लिए निशुल्क दवा भोजन तथा श्रम क्षतिपूर्ति का भी प्रावधान कराया।

जो आज पूरे देश में लागू है।उन्होंने चिकित्सक सम्मान देने की वकालत करते हुए कहा कि कोई चिकित्सक नहीं चाहता कि उसके मरीज की मृत्यु हो।किन्तु जीवन मृत्यु चिकित्सक के हाथ में नहीं होता अगर ऐसा होता डा वी सी राय या अन्य महापुरुष नहीं मरते।कार्यक्रम का संचालन एच एम टी हास्पीटल के निदेशक डा साजिद अली खान ने किया।जबकि आगत अतिथियों का स्वागत क्लब के सचिव अताकरीम ने किया।अध्यक्ष विनय कुमार झा ने इस अवसर जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा मार्कण्डेय राय,डा ऐमन खान,डा फहद अली खान,डा मो अनीस,डा अशरफ अनीस तथा डा तोहिद अनवर को प्रशस्ति-पत्र तथा गिफ्ट्स प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम शुभारंभ लायन्स गीत और समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।समारोह में लक्ष्मी नारायण सिंह,भरत कुमार,आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।


