मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- कृषि विभाग के द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी जन जन तक सरल एवं सुगमता से पहुंचाने एवं नई तकनीक को अपनाने हेतु जागरूकता के लिए प्रखंड बथनाहा के मटियार कला, रनौली, शाहपुर शीतल पट्टी एवं बखरी के पंचायत भवन पर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें योगी सेवा संस्थान के कलाकारों के द्वारा किसानों के मनोरंजन के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आर डी चौरसिया के द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के तत्वाधान में पूरे बिहार में 8405 पंचायतों में इस तरह का खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस किसान चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों तक कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों, नई-नई तकनीकों एवं कृषि से संबंधित विभागों के द्वारा भी चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

चौपाल के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मिट्टी जांच हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड , आत्मा योजना द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिससे किसान जागरूक हो और योजना का लाभ उठाएं। चौपाल कार्यक्रम में सहायक निदेशक (शस्य) में प्रक्षेत्र सीतामढ़ी उदय पंडित, बीएओ सीताराम पासवान, सहायक तकनीकी प्रबंधक संजना राज कृषि समन्वयक राजीव रंजन सिंह किसान सलाहकार बबीता कुमारी विश्वनाथ शर्मा उपेंद्र कुमार सुजीत कुमार सहित पंचायत के मुखिया धरखन महतो, धर्मेंद्र कुमार सुरेंद्र पंडित योग नारायण वीरेंद्र कुमार रविंद्र कुमार सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

