ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार पंचायत – नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की सीतामढ़ी जिले शिक्षकों के समस्या का समाधान DPO स्थापना( शिक्षा विभाग ) द्वारा नहीं किए जाने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की लगातार अवहेलना करने के खिलाफ 5 जुलाई से डुमरा अंबेडकर स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन होना सुनिश्चित है । शिक्षक नेता प्रकाश नें अनशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए सीतामढ़ी जिले के सभी सदस्यों को उपस्थिति होने का आवाह्न किया है । इतना ही नही अनशनकारी प्रकाश नें बताया की सभी सदस्यों की उपस्थित ही अनशनकारियों का मनोबल उंचा रख सकता है ।यदि आप सबों की उपस्थित नहीं रहेगी तो फिर अनशनकारियों का हौशला समाप्त हो जाएगा। पदाधिकारी भी आपकी उपस्थिति के मद्देनजर ही समस्या समाधान करने पर विवश होंगे।




