बथनाहा :प्रखंड के माधोपुर मुशहरवा गांव स्थित वर्षो पूर्व से संचालित दुग्ध उत्पादक सहकारी केंद्र को विभाग द्वारा अचानक स्थान्तरित किए जाने को लेकर दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया।दुग्ध कलेक्शन को लेकर सीतामढ़ी से आई गाड़ियों को घेरकर घंटो विरोध प्रदर्शन किया गया ।बाद में दुग्ध उत्पादन समिति के सदस्यों द्वारा बीएमसी केंद्र यथाबत स्थान पर बने रहने की मांग को लेकर गाड़ी को बिना दूध के वापस किया गया।प्रदर्शन में शामिल अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार,उदय कांत झा,प्रमोद राय, राजू झा,हरिओम राय,बिजय कुमार,बिजय तिवारी,सुरेश राय,भिखारी राय, राजेश राय,सुनील कुमार यादव,,नरेश राय,चंद्र भूषण सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि यहां यह केंद्र 2013 से सुशील प्रसाद यादव के दरबाजे पर संचालित था।जिसमें सहियारा, छौराहिया, बसबीटी,सुगाही, खरबनी,सितलपटी,दिहठी,ओरलैहिया,महादेव,डांगराहा, डायनकोठी आदि गांवों के किसानों द्वारा अपने इलाके से दूध का व्यवसाय कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते आरहे थे।

बीएमसी केंद्र करीब रहने के कारण सभी किसानों को इस केंद्र पर आने में सुबिधा मिलती थी।अचानक इसे स्थान्तरण किए जाने की सूचना पर किसानों में आक्रोश जताया है।किसानों ने चेतावनी दी है कि इस केंद्र को अन्यत्र जाने से अगर नही रोका गया तो हमलोग जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस केंद्र के स्थान्तरण के संबंध में पूछने पर तिरहुत दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति सीतामढ़ी के प्रबंधक चिराग कुमार ने बताया कि किसानों का आरोप निराधार है।

केंद्र संचालक सुशील प्रसाद यादव पारिवारिक विवाद के कारण अपने दरबाजे स्थान्तरण करने के लिए दो बार आवेदन दिया गया था।जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कंपनी की गाड़ी से किसानों का दूध तबतक लाने का निर्णय लिया गया है जबतक इस केंद्र से जुड़े समिति के सदस्यों द्वारा आसपास में कही जगह का चयन नही किया जाता है।उन्होंने स्थान्तरण से बिल्कुल इनकार किया है।

