• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी-पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि

ByFocus News Ab Tak

Jul 3, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट सीतामढ़ी

सीतामढ़ी-वेटरन्स इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा आज नगर पालिका विद्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी के स्मारक स्थल पर चंदन वंदन तिलक के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, डॉ रेणु चटर्जी ने बताया कारगिल युद्ध के दौरान 2 जुलाई 1999 को इनकी शहादत हुई थी उस समय 315 फिल्ड रेजिमेंट के उप कमान अधिकारी के पद पर सेवारत थे,संगठन के उपाध्यक्ष पूर्व नौसैनिक रामईश्वर महतो ने बताया सरकार शहादत के वक्त बहुत बड़े-बड़े वादे करती है ।

परंतु उसको पूरा नहीं करती यह चिंता का विषय है। उनके पैतृक निवास स्थान शिवहर चंडीहा में स्मारक स्थल बना हुआ है वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ टीम के पहल पर उसकी चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है स्थानीय लोगों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है।

संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने विध्यालय के शिक्षाविद् एवं बच्चे बच्चियों को संबोधित करते हुए बताया हमें शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए और इनकी कहानी अपने बच्चों को सुनानी चाहिए ताकि हमारे आने वाला पीढ़ी सबल और सशक्त बने, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया शहर के कारगिल चौक पर शहीद की याद में शहीद द्वार बना हुआ है जिसकी मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की जरूरत है स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मौके पर जिला संयोजक पूर्व सैनिक संजय कुमार, युवा टीम के संयोजक अग्नेय कुमार, काजू कुमार, पंकज कुमार, रविंद्र यादव, शिक्षिका रश्मि कुमारी, सुमन देवी समेत विध्यालय परिवार के सभी लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *