• Wed. Sep 27th, 2023

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीतामढ़ी की बैठक, 5 जुलाई से होगा अनशन

ByFocus News Ab Tak

Jul 3, 2022

जुही राज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीतामढ़ी की बैठक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष -सह -जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार के अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा अनशन स्थगित करने से संबंधित अनुरोध पत्र का गहन अध्ययन करते हुए सर्व सम्मति यह निर्णय लिया गया कि समस्या समाधान नहीं करने वाले दोषी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं संभाग लिपिक को प्रभार मुक्त करते हुए विभागीय कारवाई की जाय साथ ही जिला संगठन द्वारा समर्पित किए गए सभी समस्याओं का समाधान जबतक नहीं होगा तबतक 5 जुलाई से आयोजित होनेवाला अनशन कार्यक्रम स्थगित नहीं किया जाएगा।जिला महासचिव मधुरेंद्र नारायण ने कहा कि सीतामढ़ी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय की कार्यशैली से जिले भर के शिक्षक त्रस्त है अतएव अब आर पार की लडाई संगठन लडने हेतु विवश हैं। ग्यारह सदस्यों द्वारा अनशन करने की लिखित घोषणा करते हुए आवेदन जिलाध्यक्ष को समर्पित किया गया ।
मौके पर जिला वरीय उपाध्यक्ष राम बाबू ठाकुर , जिला संयुक्त सचिव मुकेश कुमार , जिला उपाध्यक्ष शंभू सिंह , मनीष कुमार , ललित कुमार , कुमारी बैदेही ,सुरेंद्र कुमार , मदन झा , अंजन कुमार , जितेंद्र राम , सुधीर कुमार , कमरुद्दीन नदाफ , मनोज कुमार चौधरी , सिकंदर पासवान , सुभाष प्रसाद , ज्योत्सना कुमारी , सुनिल कुमार राम, जय नारायण राम, दिलीप कुमार , माधुरी कुमारी , अशोक कुमार ,मंजू कुमारी, ममता कुमारी , विनय कुमार , ललिता कुमारी , सुनीता कुमारी , भूपेंद्र कुमार सहित अन्य संघीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *