भरत चौबे की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले के पुपरी में 18 जून को युवती के दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दरिंदे ने पेट्रोल छिड़ककर उसके शरीर में आग लगा दी थी। युवती की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान 15 दिन बाद मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में गम व गुस्से का आलम है। इस घटना में मधुबनी गांव के महेश राय के पुत्र अमर कुमार समेत तीन-चार अज्ञात को युवती ने आरोपित किया था।

बतादे कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरी शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को युवती सीतामढ़ी से दवा लेकर आ रही थी। पैदल चलने से थक जाने पर अपने बथान में लेटी हुई थी। जहां आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। विरोध करने पर दरिंदे ने पेट्रोल छिड़ककर उसके शरीर में आग लगा दी। वह जान बचाने के लिए दौड़कर पानी भरे पोखर में कूद गई थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। अहियापुर पुलिस को युवती ने आपबीती सुनाई। उसके आधार पर पुपरी थाने प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




