• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी युवा कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर स्वामी जी को दी श्रद्धांजलि,स्वामी विवेकानंद ने दिया शांति और सद्भाव का संदेश : शम्स

ByFocus News Ab Tak

Jul 5, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी युवा कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर स्वामी जी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्वभर में ख्याति दिलाने वाले महान आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा माधोपुर रोशन भीसा में उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद ने संपूर्ण मानवता को शांति, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया। अमेरिका स्थित शिकागों में 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। स्वामी जी के सिद्धांत एवं उच्च विचार सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे।

विज्ञापन

श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, डॉ. श्रवण कुमार, वैदेही शरण यादव, मनोज कुमार, भरत कुमार, आदित्य आनंद, शिवनाथ कुमार, वशिष्ठ राय, गुलफाम खान, मो.शमशेर, मो.आजम, मो. शहाबुद्दीन, अर्चना कुमारी, सिमरन, विभा, निशा, अलका कुमारी, खुशी, पल्लवी कुमारी, माही आदि मुख्य रूप से मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed