कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी-सोनबरसा- एस एस बी 51वीं बटालियन सोनबरसा बीओपी के सहायक सेना नायक भरत कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरछहियाँ चौक के समीप एक नाश्ता की दुकान से एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। युवक नाश्ता कर रहा था। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के फरछहियाँ गांव निवासी बिगू पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई हैं। एस एस बी कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक भरत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक हथियार के साथ पिलर संख्या 326/32 से 3 किमी की दूरी पर फरछहिया के एक नाश्ता के दुकान में बैठ कर नाश्ता कर रहा है। जहां सिंह ने अपने 5 जवानों के विशेष गश्ती दल के साथ पहुंचकर तलाशी लिया। तलाशी में आरक्षी अरुण कुमार, राज कुमार, दिनकर तिवारी , शशिभूषण कुमार व विजय त्यागराजन मौजूद थे। गिरफ्तार युवक व हथियार को एसएसबी ने सोनबरसा थाना को सुपुर्द कर दिया है, एफआईआर दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




