मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी सोनबरसा- प्रखंड के बेला एवं फतहपुर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ओम प्रकाश ने कहा आगामी 10 जुलाई को त्याग और बलिदान का त्योहार है।

उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे एवं सद्भभाव के साथ बकरीद का त्योहार मनाए। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि पर्व के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रहना चाहिए। असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी भी अफवाह से दूर रहेंगे। माहौल खराब करने वाले बख्शे नही जायेंगे। बैठक में ओपी प्रभारी रविकांत कुमार, मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू, महेंद्र साह, राजू कुमार, इसमाईल, शिव संभु प्रसाद, फूल मोहम्मद, बद्री महतो, सुरेश महतो, नागेंद्र महासेठ, मधेसरा सरपंच जहांगीर अहमद खान, पूर्व मुखिया सदरे आलम खान, समाजसेवी नसीम अहमद खान उर्फ नसु खां, उपेंद्र पासवान, अशोक साह, सत्य नारायण साह, मो मुर्तुजा खान समेत दर्जनों मौजूद थे।





