• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी:-मतस्य सहयोग समिति की चुनाव को लेकर दूसरे दिन अलग -अलग पदों पर 15लोगो ने नामजदगी पर्चे दाखिल की ।

ByFocus News Ab Tak

Jul 6, 2022

बथनाहा से गौतम कुमार की रिपोर्ट।

सीतामढ़ी:-बथनाहा : 19 जुलाई को होनेवाली मतस्य सहयोग समिति की चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन 13 पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर अलग -अलग पदों पर 15 लोगो ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए ।जिसमे सचिव (मंत्री) पद पर 02 अध्यक्ष पद पर01 एवं प्रबंध कार्यकारी सदस्यों के पद 05 महिला एवं 06 पुरुषों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इस तरह 13 पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

सचिव पद के प्रत्याशी गगनदेव सहनी एवं अन्य लोग सामील

जिसमें मंत्री पद पर सहियारा पंचायत के मुखिया पति नारायण कुमार निषाद,पूर्व मुखिया पति गगनदेव सहनी,देवर सहदेव सहनी, एवं दिघी गांव निवासी ब्रमदेव सहनी एवं मंत्री पद पर सोनू कुमार,एवं जयकरण मुखिया सामील है।वही प्रबन्ध कार्यकारणी समिति के सदस्य पद 5 के विरुद्ध 10 महिला एवं 6 पुरुष के विरुद्ध 13 पुरुष सामील हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस कर्मी सामिल थे।इसकी जानकारी देते बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजित कुमार प्रसाद ने बताया कि 07एवं 08 जुलाई को नामांकन के समीक्षा की तिथि रखी गई है।वही नामजदगी के पर्चे वापसी का समय 12 जुलाई रखा गया है।19 जुलाई को सुबह 07 बजे पूर्वाह्न से 4.30बजे अपराह्न निर्धारित है।मतगणना का कार्य भी 19 जुलाई की संध्या05 बजे से आरम्भ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed