• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी:-राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

ByFocus News Ab Tak

Jul 6, 2022

मो.कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी- 30 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का दो दिवसीय क्षेत्रीय दिशा निर्देशन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हो गया। साइंस फॉर ऑल व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आर्या प्रिपरेटरी स्कूल, सिमरा में आयोजित कार्यशाला में राज्य के उत्तर पूर्व 18 जिले के चयनित विज्ञान शिक्षकों, समन्वयकों व साधनसेवियों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य विषय ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझाना’ था।
कार्यशाला के अंतिम दिन प्रथम सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि परियोजना कार्य में नवाचार का प्रयोग होना चाहिए। परियोजना निर्माण के दौरान आंकड़ा संग्रहण व उनका विश्लेषण मानक मापदंडो के आधार पर करना चाहिए। इसके लिए मार्गदर्शक शिक्षक बच्चों को प्रेरित व प्रशिक्षित करे।


पूसा कृषि विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक सुनीता कुमारी ने बच्चों में कुपोषण जनित रोगों की चर्चा कर कहा कि इससे बचाव के लिए प्रोटीन व आयरन युक्त संतुलित आहार लेने की जरुरत है। वहीं डॉ. एनपी राय ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोबायोटिक का सेवन अत्यंत उपयोगी है। स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ. जावेद आलम ने हाईड्रोपोनिक्स सिस्टम द्वारा बिना मिट्टी के पौधो को संवर्धिन करने की तकनीक स्लाइ के माध्यम से बताया। वहीं नेशनल एकेडमिक कॉसिल की सदस्य डॉ. कुमारी निमिषा ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभागियों को पारितंत्र व स्वास्थ्य के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक प्रथाओं के तहत परंपरागत औषधीय जानकारी दी। मौके पर जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. ज्याउल्लाह प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्होंने अच्छे मेजवानी के लिए आर्या प्रिपरेटरी स्कूल के निदेशक संजीत झा की सराहना की। वहीं श्री झा ने साइंस फॉर सोसाइटी राज्य मुख्यालय से आये अधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया । कार्यशाला का संचालन डॉ. फुलगेन पूर्वे, सीमा सिंह, मनोज कुमार, डॉ. ओपी गुप्ता आदि ने किया ।
मौके पर राज्य कार्यालय प्रतिनिधि उमेश कुमार ने रिसोर्स पर्सन समेत प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता आदि उपलब्ध कराया। कार्यशाला के आयोजन में शैक्षिक समन्वयक शिशिर कुमार, जिला समन्वयक मो. अंजार अहमद, अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष अवनीन्द्र भूषण कुमार, साधन सेवी अभय कुमार झा, अजय कुमार, पूनम कुमारी, सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र, अशरफ अली, मुकूल रंजन प्रसाद, राम बुझावन यादव, मुनिन्द्र झा, कार्यालय सहायक लखिन्द्र पासवान आदि का सहयोग रहा।

आप भी अपना विज्ञापन बुक करा सकते हैं संपर्क करें:-7004243624,9798955868,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed