• Thu. Sep 21st, 2023

राजकीय श्रावणी मेला, 2022 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित BABA Baidyanathdham App से प्राप्त किया जा सकता है ।

ByFocus News Ab Tak

Jul 7, 2022

देवधर से संतोष भारती की रिपोर्ट

देवघर बाबा बैधनाथ धाम में 2022 राजकीय श्रावणी मेला, इस बार कई मायनों में खास है। श्रद्धालुओं को झारखंड राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी के तहत् बाबाधाम एप्प का निर्माण किया गया है। इस एप्प के माध्यम से बैद्यनाथधाम से संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है, जैसे कि श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन आदि। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप्प के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावे इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी इस एप्प के माध्यम से मिलती रहती है, जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है। इसकी जानकारी भी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बारकोड स्कैन करें

राजकीय श्रावणी मेला, 2022 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित BABA Baidyanathdham App से प्राप्त किया जा सकता है, जिसे तत्काल बारकोड से स्कैन कर डाउनलोड किया जा सकता है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed