भरत चौबे की रिपोर्ट
सीतामढ़ी डुमरा जिलामुख्यलाय के नारायणपुर स्थित भविष्य दर्शन केंद्र में अषाढ़ी गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में नवमे दिन पूजा एवं अनुष्ठान के बाद कुवांरी कन्याओं को पूजा स्थल पर बुला कर आस्था के साथ भोजन कराया। कुवांरी कन्याओं का विधवत मंत्रोचारण से पूजन किया गया। फिर खीर पूरी मिष्ठान और फल खिलाकर कर अंग वस्त्र व दक्षिणा के साथ विदाई दी हैं।

इस दौरान भविष्य दर्शन केंद्र में भक्तिमय माहौल कायम रहा। कहा जाता है कि कुंवारी कन्या मां दुर्गा का रुप होती है। इसलिए नवरात्र के अवसर पर उन्हे आदर सहित बुलाकर उसका पैर पखारते हुए श्रद्धा के साथ भोजन कराया जाता है। इस दौरान भविष्य दर्शन केंद्र के संस्थापक तांत्रिक गिरिधर गोपाल चौबे ने बताया की नवरात्र का अनुष्ठान करने वाले सभी को कन्या भोजन कराना आवश्यक हैं। इससे माता बहुत प्रसन्न होती है।

भविष्य दर्शन केंद्र में 151 कन्याओं को भोजन कराया गया। इस दौरान पंडित श्रवण शास्त्री, राजन भारद्वाज, कौशल चौबे, खेमराज चौबे, छोटू चौबे, रूपेश कुमार, अनिल कुमार, अभय झा, मुकेश सिंह, केशव सिंह समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहें। बताया गया की आयोजन तीन दिन आगे तक चलेगा। अभी दो दिन और भी दूर दूर से आए भक्तों के पूजन चलेंगे।





