• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी -तीन पति और एक पत्नी,चौथा कौन ? साबधान कही आप भी इसका शिकार न हो जाएं ।

ByFocus News Ab Tak

Jul 9, 2022

 

एक व्यक्ति की तीन-तीन पत्नियों की कहानी का तो अक्सर मीडिया की सुर्खी में रहता है .पर हम बात करते हैं तीन पति और पत्नी एक शायद ये कुछ अटपटा शब्द लगता है । मामले का खुलासा तब हुआ जब सुनीता नामक युवती नें तीसरे लड़के को अपने प्रेम जाल में फंसा कर तीसरे पति को जेल भेजने के लिए अपना नया तरकीब निकाली और खुद निकली बीबी नंबर 420 .

सीतामढ़ी जिले का है जहां सुनीता नामक एक लड़की की जिसकी शादी पूर्व में बेला थाना के राजवाड़ा गाँव निवासी लक्ष्मेश्वर पासवान नामक युवक से 07 मार्च 2010 को हुई उस से एक संतान हुई जिसका उम्र लगभग 10 वर्ष है उस पति व बच्चे को छोड़ने के बाद सीतामढ़ी शहर में किराए के मकान में रहकर दूसरे पति की तलाश में जुट गई इसी बीच शहर के एक कार एजेंसी में बतौर सेल्समैन की नौकरी करने लगी इसी बीच सुरसंड थाना क्षेत्र के श्रीखण्डी भिट्ठा निवासी विमलेश कुमार सिंह नामक युवक को अपना शिकार बनाई और कुछ दिन बाद बिमलेश का अश्लील फोटो बना कर पर रेप केस कर डाली जिसका प्राथमिकी संख्या 39/2020 दर्ज कर मोटी रकम मांग कर केस को खत्म करने की बाते की पैसा नही देने पर बिमलेश को जेल भी जाना पड़ा ।

विज्ञापन

अब शिकारी फिर तीसरे शिकार में निकली और सुनीता का तीसरा शिकार रुन्नीसैदपुर थाना के मणिकचौक निवासी अवनीश कुमार को अपने प्रेम जाल में फ़साई और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से लिव इन रिलेशन में दोनो रहने लगी ।उसके बाद लड़की शादी के लिए लड़का पर दबाव डालने लगी। जब अविनाश को इसकी सच्चाई पता पता चलता है उसके बाद लड़का उस से पीछा छुड़ाने के लिए भाग गया। उसके बाद लड़की उस पर झूठा मुकदमा दायर कर दी जो कांड संख्या 18/2022 कर सोशल मीडिया पर अपना तरह तरह की दलीलें देती रही । और खबरों के सुर्खियों में छाई रही ।

विज्ञापन

सूत्रों की माने तो सुनीता नामक युवती को बड़े बड़े लोगों से संपर्क है और कई नामचिन लोग इसके पैरबिकार । सुनीता का कहानी है की वर्ष 2020 में भी  सीतामढ़ी के एक कार एजेंसी में ही प्यार का परवान चढ़ता है और 2022 में भी उसी कंपनी में प्यार होता है । अगर दोनों दर्ज प्राथमिकी पर गौर करें तो दोनों पति का कहानी कोई फिल्मी कहानी से कम नही अब देखना दिलचस्प होगा की 3 पति के एक पत्नी पर क्या कारबाई होती है ये तो वक्त ही बताएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed