• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी:-बेहतर शिक्षा के कारण विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल होते रहे है संजीवनी विद्यास्थली, दोस्तिया के छात्र

ByFocus News Ab Tak

Jul 9, 2022

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कार देना हमारी प्राथमिकता: ललित एवं पुजा

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट


सीतामढ़ी- सोनबरसा प्रखंड के संजीवनी विद्यास्थली, दोस्तिया अपने बेहतरीन प्रर्दशन से शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। संजीवनी विद्यास्थली के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराते रहे है। इस विद्यालय से छात्र सैनिक, नवोदय, वनस्थली विद्यापीठ जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रौशन करते रहे है। यह सिलसिला लगातार जारी है। दोस्तिया निवासी विश्वनाथ महतो के पुत्र अर्जुन कुमार ने वर्ग छः के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए l विश्वनाथ महतो ने बताया कि विद्यालय के बेहतर शैक्षणिक माहौल एवं विद्यालय परिवार द्वारा अच्छी शिक्षा देने का प्रतिफल है कि मेरे पुत्र ने यह सफलता अर्जित की है। विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर अर्जुन कुमार को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के निदेशक जय किशोर साह “ललित ” ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कार देना विद्यालय की प्राथमिकता है। अच्छे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में छात्र अपने लग्न और परिश्रम से सैनिक, नवोदय जैसे शिक्षण संस्थाओं के प्रवेश प्रतियोगिता में सफल होते रहे है। विद्यालय भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए कृत संकल्पित है। सह निदेशिका कुमारी पूजा राज सुमन ने कहा कि विद्यालय परिवार गौरांवित और हर्षित है। जवाहर नवोदय विद्यालय में इस विद्यालय के छात्र लगातार पांच वर्षों से चयनित हो रहे है। हमारी कोशिश छात्रों को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा देना है ताकि यहां के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक राज किशोर प्रसाद, अर्चना कुमारी, रामप्रिय सिंह आदि के साथ पुर्व चयनित छात्र मौजूद थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *